IIM CAT 2020: आईआईएम कैट परीक्षा के पैटर्न में हुए कई बदलाव, देखें लेटेस्ट अपडेट | वनइंडिया हिंदी

2020-09-17 67

Indian Institute of Management (IIM) Indore has announced the date of Common Admission Test ( CAT) 2020. However, some changes have been made in the CAT exam this time. IIM Indore has issued a press release stating that the examination will be conducted in three sessions on November 29, 2020. The duration of the examination will be 120 minutes. Whereas last year, the exam was conducted in two sessions and each session was of 3 hours.

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट यानी आईआईएम इंदौर ने कॉमन एडमिशन टेस्ट यानी कैट 2020 की तारीख का ऐलान कर दिया है. हालांकि इस बार कैट परीक्षा में कुछ बदलाव किये गए हैं. आईआईएम इंदौर ने एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया है कि परीक्षा का आयोजन तीन सेशन में 29 नवंबर, 2020 को होगा। वहीं परीक्षा की अवधि 120 मिनट की होगी। जबकि पिछले साल परीक्षा दो सेशन में हुई थी और हर एक सेशन 3 घंटे का था।

#IIMIndore #IIMCATExam2020 #CATExam